Udaipur. द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इडिया की उदयपुर शाखा के तत्वाधान में सेक्टर-14 स्थित आईसीएआई भवन में प्रत्यक्ष कर व अप्रत्यक्ष कर पर हुई कान्फ्रें स में आम बजट-2013 के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई!
शुरूआत में शाखा अघ्यक्ष सीए अरूण रत्नावत ने कान्फ्रेन्स में आए मुख्य वक्ता श्री संजय झंवर व गजेन्द्र माहेश्वटरी सहित सभी सीए सदस्यों का स्वागत किया। माहेश्व्री ने बताया कि बजट में सेवाकरदाताओं के लिए स्वैच्छिक प्रोत्साहन योजना षुरू किए जाने का प्रस्ताव है। कर योग्य आय रखने वाले सभी ऐसे करदाता रिटर्न दाखिल करें, इसके लिए योजना में छूट की घोषणा की गई है। कर नहीं चुकाने वाले इस योजना का फायदा इस शर्त पर उठा सकेंगे कि ये 1 अक्टूबर 2007 से करों की ईमानदारी से घोषणा करें। इन्हें ब्याज व जुर्माने से छूट मिलेगी।
जयपुर से आये एडवोकेट संजय ज्ञंवर ने प्रत्यक्ष कर पर कहा कि 50 लाख से अधिक की अचल सम्पत्तियों के हस्तांतरण मूल्य पर एक प्रतिशत की दर से टीडीएस कटेगा एवं 25 लाख तक के होम लोन के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को ब्याज पर एक लाख तक के ब्याज की अतिरिक्त छूट मिलेगी। शाखा सचिव सीए दीपक ऐरन ने बताया कि सेमिनार के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न प्रश्ना पूछे जिनका विशेषज्ञों ने जवाब दिया। उदयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों की डायरेक्टी सम्पर्क-2013 जिसमें उदयपुर के सभी 831 सदस्यों के फोटो सहित व्यक्तिगत सूचनाएं दी गई हैं का विमोचन एडवोकेट संजय ज्ञंवर व सीए गजेन्द्र माहेश्वफरी के हाथों से किया गया।