महिला दिवस पर होंगे कई आयोजन
Udaipur. भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ नई दिल्ली का प्रतिष्ठित टेगौर लिटरेसी अवार्ड उदयपुर की डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान को देने की घोषणा की गई है। भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ के अध्यक्ष प्रो. भवानीशंकर गर्ग ने बताया कि शिक्षाविद् और महिला शिक्षा तथा साक्षरता में योगदान देने वालों को अवार्ड दिया जाता है।
चयन समिति ने 2011 के टैगोर लिटरेसी अवार्ड के लिए देश भर से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की पूर्व निदेशक महिला अध्ययन विभाग तथा मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान को देने की घोषणा की गई है।
सुविवि में व्याख्यान : यूजीसी महिला अध्ययन केन्द्र मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को विश्वविद्यालय सभागार में हृदय रोग निवारण विषयक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम होगा। मुख्य वक्ता कार्डियोलोजिस्ट डॉ. विमल छाजेड़, (एमडी) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के होंगे। अध्यक्षता प्रो. आई. वी. त्रिवेदी करेंगे। केन्द्र निदेशक प्रो. रेणू जटाना ने बताया कि डॉ. छाजेड़ हार्ट अटैक क्या है और इसे कैसे रोक सकते हैं, बिना आपरेशन व बिना चीरफाड़ हृदय रोग से इलाज कैसे सम्भव है, हृदय रोग में अनावश्यक सर्जरी या एन्जियोप्लास्टी को क्यों मना करे और जीरो ऑयल कुकिंग, जीवन शैली प्रबन्धन द्वारा हृदय रोग को किस प्रकार रोका जा सकता है आदि पर जानकारी देंगे।