प्रशासनिक, पुलिस व सेनाधिकारियों ने बैठक में भी व्यवस्थाओं की समीक्षा
Udaipur. प्रादेशिक सेना भर्ती (123 पैदल पलटन) ग्रेनेडियर्स भर्ती प्रक्रिया 7 मार्च को टोकन वितरण कार्यक्रम के साथ शुरू हुई। इसके तहत राजस्थान के अजमेर, सीकर, चित्तौड़गढ़, बांसवाडा़, बांरा, भीलवाडा़, जालोर, धोलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़ और बूंदी जिलों एवं आंध्र प्रदेश और गुजरात राज्य के निवासी भर्ती शामिल किए गए।
इन अभ्यर्थियों की दौड़, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा 8 मार्च की सुबह 6 बजे से शुरू होगी। शेष अभ्यर्थियों का मेडिकल 9 मार्च को होगा। इसी प्रकार 8 मार्च की शाम 3 से शाम 5 बजे तक प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टांक, उदयपुर, करोली जयपुर जिले एवं गोवा राज्य के अभ्यर्थियों को टोकन देकर 10 मार्च की सुबह 8 बजे से दौड़ शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा ली जायेगी। 11 को शेष बचे अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा।
11 मार्च की शाम 3 बजे 5 बजे तक बाड़मेर, बीकानेर, दौसा और चुरू जिले एवं केरल एवं तमीलनाडु राज्य के आशर्थियों को टोकन वितरण कर 12 मार्च की सुबह 6 बजे से दौ$ड शारीरिक शिक्षा और मेडिकल परीक्षा का मौका दिया जाएगा। इसी प्रकार 13 मार्च को शेष बचे अभ्यर्थियों की मेडिकल परीक्षा होगी।
13 मार्च की अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक जैसलमेर, झुंझुन,भरतपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, और हनुमानगढ़ जिलों एवं महाराष्ट्र तथा कर्नाटक राज्य के अभ्यर्थियों को टोकन वितरण के साथ ही 14 मार्च को सुबह 6 बजे से इन अभ्यर्थियों की दो$ड शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा ली जाएगी साथ ही 15 मार्च को शेष बचे हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा। भर्ती के अंतिम चरण में 15 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से पाली, अलवर, जोधपुर, नागौर जिले एवं केन्द्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली दमन व द्वीप, लक्ष्यद्वीप और पांडिचेरी के अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।
भर्ती संबंधी व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) मोहम्मद यासीन पठान की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भर्ती प्रभारी कर्नल जे.पी.सिंह ने बताया कि इस भर्ती के लिए जिस क्षेत्र के अभ्यर्थियो की भर्ती जिस तिथि को होनी है वे ही अभ्यर्थी उस दिन वहां रहेंगे। अन्य क्षेत्र के लोगों को उनकी निर्धारित तिथि को ही टोकन व परीक्षा का मौका का दिया जाएगा। अतिरिक्त कलक्टर (शहर) मोहम्मद यासीन पठान ने बताया कि इस भर्ती के लिए उपखण्ड अधिकारी गिर्वा पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत को नोडल अधिकारी लगाया गया है। साथ ही पुलिस व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय के साथ शहर में माकूल इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे किसी भी बिचौलिये के झांसे में आकर वक्त व धन बर्बाद न करें। भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया संपादित होती है। वे प्रक्रियानुसार ही भाग लें। इस मौके पर अधिकारियों ने भर्ती स्थल पर किए गए इंतजामों की जानकारी भी दी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी गिर्वा पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, पुलिस उपअधीक्षक(ट्रेफिक) महेन्द्र सिंह, आरपीएस. प्रशिक्षु सुभाषचन्द्र एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
sir दौसा कि सैना भर्ती कब है sirहमे बताऔ इन नम्बरो पर फोन करो 09950807776 sir भुलना मत
सर इसके लिए आप अपने जिले के भर्ती केन्द्र पर संपर्क करें।