Udaipur. दुनिया को जलवायु परिर्वतन के खिलाफ एकजुटता हेतु प्रेरित करने, बेहतर भूमि जल और उर्जा प्रबंधन के लिये अंतरराष्ट्रीय संगठन डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा अर्थ आवर 23 मार्च को होगा।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के संभाग प्रभारी अरूण सोनी ने बताया कि अर्थ आवर में वर्ष 2012 में 150 से अधिक देशों ने जलवायु परिवर्तन व बेहतर भविष्य के लिये समर्थन दिया है। झीलों की नगरी उदयपुर में भी इस अभियान को 30 से अधिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों गैर सरकारी संगठनों, नामी होटल्स, समाचार पत्रों एवं सेक्टर 11 से 300 से अधिक परिवारों ने सीधे समर्थन दिया है। उन्होंने आम लोगों से कहा कि इस विश्वव्यापी अभियान में 23 मार्च को रात 8.30 से 9.30 बजे तक स्वप्रेरणा से एक-एक घण्टे बिजली बंद कर सहयोग दे सकते हैं।