संसदीय सचिव शक्तावत ने सौंपे चेक
Udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के तहत पुत्री जन्म पर सोमवार को एम. बी. हॉस्पिटल में संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने नवप्रसूताओं को 2100 रुपए के चेक भेंट किए।
शक्तावत ने नवप्रसूताओं देवू, रेणुका एवं नानीबाई को पुत्री के जन्म पर बधाई देते हुए 2100 रुपए के चेक भेंट किए। इन्हें आज 1 अप्रेल को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई। उन्होंने बताया कि पुत्री के जन्म को लक्ष्मी के आगमन से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस विचार के साथ ही इस योजना को नए वित्तवर्ष के बजट में प्रस्तुत किया था और बजट प्रारंभ के पहले ही दिन सारे राज्य में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को राज्य सरकार की ओर से यह उपहार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बालिका के एक वर्ष का होने पर 2100 रुपए और पांच वर्ष का होने पर 3100 रुपए की राशि के चेक और दिए जाऐंगे। इस अवसर पर जिला कलक्टर विकास एस. भाले, जिला प्रमुख मधु मेहता, संभागीय प्रवक्ता पंकज शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, विभागाध्यक्ष डॉ. राजरानी शर्मा, डिप्टी सुपरिटेन्डेन्ट डॉ. पूनम पोसवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।