7 अप्रेल से लागू होनी है योजना
Udaipur. सात अप्रेल से लागू होने वाली मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत सोमवार को एम. बी. चिकित्सालय में पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान रोगियों को भी पता नहीं था कि उनकी जांचें मुफ्त हो रही हैं।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी. पी. सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. ए. के. वर्मा, डॉ. एम. एल. मीणा के साथ अस्पताल का दौरा कर सुबह 57 तरह की जांचें निशुल्क करने को कहा। मुख्य लैब में निशुल्क जांचों के लिए करीब 10 सेंटर बनाए गए। इस दौरान जिला कलक्टर विकास भाले भी पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।