udaipur. भारतीय रिजर्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, जयपुर द्वारा विदेशी मुद्रा आपके लिए विषयक आयोजित कार्यशाला के बाद शुक्रवार को सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के करीब 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर सत्यन डेविड ने छात्रों को विदेश से धन के फर्जी प्रस्तावों के खतरे के बारे में सावचेत करते हुए कहा कि इंटरनेट, ई-मेल, एसएमएस आदि से प्राप्ता झूठे प्रस्ता्वों पर कतई विश्वास न करें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आम जनता को भी इन खतरों से सावचेत करे। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे प्रस्ताव मिलने पर लोगों को तुरंत पुलिस विभाग के साइबर क्राइम सेल को सूचित करें ताकि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके। प्रतिभागी विद्यार्थियों को फेमा 1999 के प्रावधानों से अवगत कराया। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में भारतीय रिज़र्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, जयपुर के उपमहाप्रबंधक ए. बी. दास ने उपस्थित छात्रों एवं संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया। संचालन भारतीय रिज़र्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, जयपुर के सहायक महाप्रबंधक एम. एल. मीणा ने किया। प्रश्नोत्तरी में इनमें मोहन लाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, ऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सिंघानिया विश्वविद्यालय एवं पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इत्यादि विभिन्न प्रबंधन संस्थानों के छात्र शामिल हुए।