Udaipur. रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर कल रोटरी बजाज भवन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आशीष देसाई की आगामी 18 अप्रेल को प्रस्तावित ओसीवी के सन्दर्भ में सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी के सान्निध्य में क्लब एसेम्बली आयोजित की गई।
इस अवसर पर डायरेक्टर सर्विस प्रोजेक्ट डी.पी. धाकड़ ने अब तक हुए सेवा कार्यों की जानकारी दी व आगामी तीन माह में किये जाने वाले नेत्रदान, योगा, ब्लड डोनेशन, पशु चिकित्सा कैम्प, पर्यावरण पुरस्कार, डायबिटीज कैम्प, किडनी केयर कैम्प, हैण्डीकैप्ड वेलफेयर कैम्प, डेन्टल केयर कैम्प आदि सेवा कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। डायरेक्टर क्लब एडमिनिस्टे्रशन सी.पी. तलेसरा ने बताया कि क्लब एडमिनिस्टे्रशन में क्लब पूर्ण रूप से गतिशील रहा है व सभी कमेटियों ने अपने निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिये हैं। डायरेक्टर न्यू जनरेशन डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि विशेष रूप से अब तक किये गये शिक्षक सम्मान, इन्टरेक्ट क्लब, रायला, साक्षरता आदि के बारे में बताया व अगले तीन माह में कैरियर गाईडेन्स, रोटरेक्ट व यंग एचीवर एवार्ड के कार्य करने की जानकारी दी साथ ही 8 से 11 अप्रेल तक होने वाले नव-संवत्सर कार्यक्रम की जानकारी दी। डायरेक्टर रोटरी फाउण्डेशन मानिक नाहर ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस, जीएसई टीम विजिट, मेचिंग ग्रान्ट व फाउण्डेशन कमेटी द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी व रोटरी फाउण्डेशन में योगदान हेतु अनुरोध किया।
डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन रमेश चौधरी ने विभिन्न कमेटियों द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी व भविष्य में एम्पलोयर-एम्पलोयी रिलेशन, एनर्जी कन्जरवेशन कमेटी के कार्यक्रम किये जाने की जानकारी दी। डायरेक्टर मेम्बरशिप एन.के. छाजेड़ की अनुपस्थिति में सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने बताया कि इस वर्ष सदस्यों की उपस्थित बहुत अच्छी रही है। फैलोशिप, पिकनिक कमेटी व बर्थडे ग्रीटिंग द्वारा क्लासिफिकेशन कमेटी द्वारा सफलतापूर्वक अच्छे कार्य किये हैं।
पीडीजी यशवन्त कोठारी ने वर्ष 2012-13 की कमेटियों, डायरेक्टर्स द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से कांफ्रेंस को ऐतिहासिक व सफल बताया। प्रारम्भ मे क्लब अध्यक्ष रो. सुशील बांठिया ने सभी डायरेक्टर्स, कमेटी चेयरमेन व पीडीजी डॉ. वाई.एस. कोठारी, पीडीजी निर्मल सिंघवी व एजी रमेश चौधरी का स्वागत किया। पीडीजी निर्मल सिंघवी ने अध्यक्ष रो. सुशील बांठिया, सचिव रो. ओ.पी. सहलोत, सभी डायरेक्टर्स, कमेटी चेयरमेन को धन्यवाद दिया। कमेटियों द्वारा किये गये कार्यों को सराहा व डॉ. यशवंत कोठारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘स्वस्थ रहें, सफल बनें’ के प्रकाशन हेतु आभार व्यक्त किया। अन्त में सचिव रो. ओ.पी. सहलोत ने धन्यवाद दिया व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।