8 से 10 अप्रेल तक एमपीयूएटी में होगी बैठक
Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित कपास उन्नयन परियोजना की समूह बैठक 8 से 10 अप्रेल तक होगी। बैठक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में होगी।
अनुसंधान निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. पी. एल. मालीवाल ने बताया कि बैठक में देश भर में संचालित विभिन्न कपास उन्नयन परियोजना केन्द्रों एवं निजी संस्थाओं से लगभग 250 संभागियों के भाग लेने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) नागपुर और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अखिल भारतीय समन्वित कपास उन्नयन परियोजना की समूह बैठक 8 से 10 अप्रेल, 2013 को उदयपुर मे आयोजित की जा रही है। आयोजन सचिव डॉ. सैनी ने बताया कि आयोजन से सम्बन्धित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।
बैठक में तीनों दिन तकनीकी सत्रों में देश के विभिन्न केन्द्रों से आये कपास व कृषि वैज्ञानिक अपनी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 8 अप्रेल को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नवीन सभागार में पौध प्रजनन, प्रसार शिक्षा निदेशालय में कीट विज्ञान व पौध व्याधि विज्ञान तथा अनुसंधान निदेशालय में शस्य विज्ञान, पादप कार्यीकी व जैव रसायन विषयों से सम्बन्धित पैनलों के समक्ष विभिन्न केन्द्रों के कृषि वैज्ञानिक शोध कार्यों की प्रस्तुति देंगे। दिनांक 9 अप्रेल को सुबह 10 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में समूह बैठक का उद्घाटन सत्र होगा। मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ. एस. के. दत्ता होंगे। अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल करेंगे। 10 अप्रेल को बैठक के समापन सत्र से पूर्व तकनीकी हस्तान्तरण एवं प्लेनेरी सत्र होंगे।