Udaipur. एलकाइन चेस एकेडमी जोधपुर की मेजबानी में 13-14 अप्रेल को ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में होने वाली राज्यस्तरीय अण्डर-13 शतरंज प्रतियोगिता के लिए चेस इन लेकसिटी के शातिरों की घोषणा गुरूवार को होगी।
प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि 13 व 14 अप्रैल को होने वाली इस दो दिवसिय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में राज्य के कई जिलों के बाल शातिर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में वर्ष 2000 के बाद जन्मे शातिर इसमें हिस्सा ले सकते है। प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्विस पद्धति से होगी। प्रतियोगिता में चयनित शातिर पांडेचरी में होने वाली राष्ट्रीय अण्डर-13 शतरंज प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ग्रीष्मकालिन शिविर 11 से : चेसमेन चेस एकेडमी द्वारा ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर 11 अप्रैल से लखारा चौक स्थित महावीर चेसमेन पब्लिक स्कूल में होगा। प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि शिविर में शहर के हरफनमौला शतरंज खिलाड़ी राजेन्द्र तेली, रिषी सालवी, योगेंश हिंगड़, निलेश कुमावत, हिना साहू खिलाडि़यों को शतरंज की बारीकियों से अवगत कराएंगे।