प्रन्यास से गुर्दा प्रत्यारोपण वार्ड के निर्माण करने की मांग
Udaipur. यूं भले ही पांच वर्षों में कभी कहीं नहीं दिखे हों लेकिन चुनावी वर्ष में हर कार्यकर्ता, पदाधिकारी सक्रिय दिखना चाहता है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र मेनारिया भी अचानक सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने आज यूआईटी अध्य्क्ष से मिलकर एम. बी. चिकित्साकलय में गुर्दा प्रत्याहरोपण वार्ड के निर्माण की मांग कर ज्ञापन दिया।
उनके साथ शहर जिला कांग्रेस के विरोधी धडे़ वैष्णंव गुट के कार्यकर्ता थे जो यूआईटी पहुंचे। मेनारिया ने ज्ञापन में प्रन्यास के वर्ष 2013-14 के बजट में गुर्दा प्रत्यारोपण वार्ड का निर्माण के लिए बजट प्रावधान की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को इस बीमारी से निजात के लिए अहमदाबाद व नडिय़ाद का रूख देखना पड़ता है जबकि इस अस्पताल में भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, सिरोही, एमपी, मंदसौर से भी कई रोगी उपचार के लिए आते हैं। बजट में आधुनिक राजस्थान के निर्माता मोहनलाल सुखाडिय़ा की प्रतिमा को उपयुक्त स्थान पर स्थापित करना, रूपसागर झील के आसपास के क्षेत्र में उद्यान का निर्माण करना, दूधतलाई क्षेत्र का योजनाबद्ध विकास, पेराफेरी क्षेत्र का विकास एवं आदर्श ग्राम घोषित करना, शहरी क्षेत्र के आसपास के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का विकास, आमसभा, प्रदर्शनी स्थल के लिए शहर में मिनी स्टेडियम का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 एवं 76 पर ओवरब्रिज व अंडर ब्रिज का निर्माण तथा आयड़ नदी में गिरने वाले शहरी क्षेत्र के गंदे पानी के नालों को योजनाबद्ध तरीके से आयड़ नदी का सौंदर्यीकरण करने सहित आदि मांगों को प्रन्यास के बजट में प्रावधान रखने का आग्रह किया।
इस दौरान उनके साथ भीण्डर पालिकाध्यक्ष देवेंद्रसिंह शक्तावत, ए ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी, शराफत खान, डालचंद चौधरी, नगर परिषद में प्रतिपक्ष के नेता दिनेश श्रीमाली, पार्षद लोकेश गौड़, राजेश जैन, दीपक औदीच्य, मनीष गलुंडिया, रोशन साहू आदि भी मौजूद थे।