Udaipur. जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव आगाज शनिवार से होगा। 13 अप्रेल तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सायं 4 बजे से 6 बजे तक विभिन्न समाजों के आकर्षक गणगौर की सवारियां निकाली जाएंगी।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक दलीप सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान पारम्परिक गणगौर की सवारियां सज-धजकर निकाली जाएगी। 13 अप्रैल को सायं 6 बजे बंसीघाट से गणगोर घाट तक (पिछोला झील) शाही गणगोर नाव में बिठाकर जुलूस के रूप में निकाली जाएगी। इसी दिन सायं 7.30 बजे गणगोर घाट पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विविध कार्यक्रम के साथ आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रेल को सायं 7 बजे भारतीय लोक कला मण्डल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विदेशी युगल जोड़ों की पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा 13 से 15 अप्रेल तक ग्रामीण गणगोर मेले का आयोजन गोगुन्दा में होगा। महोत्सव के दौरान गोगुन्दा में प्रतिदिन सायं 7 बजे से ग्रामीण गणगोर मेले एवं सांस्कृतिक संध्या के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा।