Udaipur. सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के फैकल्टी ऑफ इंजिनियरिंग संस्थान में टेक्निकल एवं सांस्कृतिक उत्सव एन्ट्रेजा-2013 का रंगारंग समापन हुआ। अंतिम दिन काउंटर स्टाक्स, कोलाज क्रीयेटर, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, पोस्टर मेकिंग एवं एन्ट्रेजा नाईट हुई।
छात्र-छात्राओं ने बेंकार पडी चीजों से उपयोगी वस्तु बनाकर पर्यावरण के लिए उपयुक्त बताया। छात्रों ने पुराने सर्किट बोर्ड को वापिस उपयोग में लेना बातया। हर वर्श की तरह इस वर्श भी विभिन्न-विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने एन्ट्रेजा कल्चर नाइट में डांस, गाना, आदि प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि अरावली ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन आनंद गुप्ता, नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में एन्ट्रेजा-2013 प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हुआ। समारोह का आगाज तीन दिन पहले फेस पेन्टिंग, सिविल क्विज, केस स्टडी के साथ हुआ। समारोह का दीप प्रज्जवलन संस्था के चेयरमैन हरीश राजानी ने किया। समारोह में शहर के विभिन्न इंजिनियरिंग एवं दूसरे संकाय के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एन्ट्रेजा-2013 के दूसरे दिन तकनीकी कार्यक्रम, बग फाइण्डर, डिजाइन एण्ड बिल्ट, डिजाइन एक्सपो, टेक चार्ट, पिक्सल शेड्स आदि हुए। संस्था के प्राचार्य गजनफर अली ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।