Udaipur. राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दुर्रू मियां को मुख्यuमंत्री के नाम एलोपैथिक एवं आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं के चिकित्साधिकारियों को वेतन-भत्ते आदि की दृष्टि से समान लाभ एवं अवसर प्रदान किये जाने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा।
आयुर्वेद विभागीय चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. गुणवन्तसिंह देवड़ा ने बताया कि महासंघ के संयोजक डॉ. बाबूलाल जैन, सह संयोजक डॉ. शोभालाल औदीच्य, डॉ. राजीव भट्ट, यूनानी चिकित्सक डॉ. अबिदा परवीन एवं होम्योपेथिक चिकित्सक डॉ. हारून रशीद के हाथोे मंत्रीजी को ज्ञापन देकर शीघ्र निर्णय हेतु अनुरोध किया जिस पर मंत्री ने इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर न्यायोचित मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया।