Udaipur. हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित महाकाली शक्तिपीठ पर नवरात्रि पर्व के तहत नवदिवसीय कार्यक्रम हो रहे हैं। शक्तिपीठ पर मां काली केला ज्वाला माता जी का प्रतिदिन भव्य श्रृंगार किया जा रहा है।
शक्तिपीठ के संस्थापक महेंद्र पाठक ने बताया कि नवरात्रा पर्व के मद्देनजर मंदिर में नवदिवसीय सप्तशती पाठ पं. नरेश ओझा के नेतृत्व में पांच पंडितों द्वारा किया प्रतिदिन किया जा रहा है। रविवार सुबह माताजी को भव्य श्रृंगार धराया गया। संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। शाम को भजन संध्या भी हुई, जिसमें माताजी के भजनों की भक्ति रस धारा बही। भजन संध्या से पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने महाआरती की। भजन संध्या के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
चिकित्सा शिविर : मंदिर के संस्थापक महेंद्र पाठक ने बताया कि रविवार को शक्तिपीठ एवं डॉ. चावला चिकित्सा सेवा संस्थान के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एईएन के. जी. श्रीमाली ने किया। शिविर में करीब 50 रोगियों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं मौसमी बीमारियों की जांच की गई। शिविर में डॉ. आर. पी. चावला, अविनाश शर्मा, दिनेश वैष्णव, तरूण श्रीमाली, दिलीप कुमावत, उल्लास पाठक, मीनाक्षी देवी, राधा देवी आदि ने सेवाएं दी।