रिप्रजेन्टेटिव्स का दो दिनी सम्मेलन
Udaipur. सरकार की कमजोर दवा नीति के कारण आम जनता को महंगी दवाएं खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मूल्य निर्धारण की नीति में कई कमियों के कारण कंपनियां अनुचित तरीके अपनाती हैं जिसका खामियाजा महंगी दवाएं खरीदकर उठाना पड़ता है।
यह तथ्य मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेन्टेटिव्स के शनिवार को हिरणमगरी से. 11 स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शुरू हुए दोदिनी सम्मेलन में उभरकर आए। उदघाटन विधायक अमरा राम ने किया। वक्ताओं ने कहा कि दवाओं का मूल्य निर्धारण जरूरी है। सम्मेलन में दवा प्रतिनिधियों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही श्रम कानून भी बताया गया। इस दौरान सीटू के पदाधिकारियों सहित उदयपुर के राजेश सिंघवी भी मौजूद थे।