उदयपुर. देश में प्रीमियम सेगमेंट कार उत्पादन के रूप में पहचान बनाने वाले कम्पनी होण्डा सिएल कार इण्डिया की बहुप्रतीक्षित छोटी कार होण्डा ब्रीओ को udaipur में सोमवार को जारी किया गया. कम्पनी दिल्ली में इसे कुछ दिनों पूर्व लांच कर चुकी है। इस अवसर पर उदयपुर में एक उपभोक्ता को ब्रीओ की डिलीवरी दी गई.
होण्डा के उदयपुर में अधिकृत डीलर ओटोकेम होण्डा के डायरेक्टर अंकित कासलीवाल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह कार होण्डा की बेहतरीन टेक्नोलोजी वाली आसान मजेदार ड्राईविंग, कम ईंधन खपत, बेहतर जगह एवं सुरक्षा प्रदान करने वाली है. कम्पनी ने इस कार को भारतीय बाजारों की सडक़ों, यहाँ की जनता की ड्राईविंग की आवश्यकताओं एवं लाइफ स्टाईल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
ओटोकेम होण्डा के जनरल मैनेजर अरुण जैन ने बताया कि ब्रीओ की आउटस्टेडिंग परर्फोमेन्स इसके 1.2 लीटर के चार सिलेण्डर वाले आई वीटेक इंजिन के कारण है. कार 18.4 किमी. प्रति लीटर एवरेज देती है. पांच स्पीड मेन्यूअल ट्रासंमीशन के साथ कार को बहुत शानदार रेस्पोन्स मिला है, जिससे इसकी अभी तक 42 कारों की बुकिंग हो चुकी है एवं अगले 3 महीने की प्रतीक्षा करनी होगी ।
ब्रीओ को शानदार बाह्य आवरण के कन्सेप्ट फीचर्स के साथ उतारा है. कार का डायनामिक ट्रार्इंगल आगे की ओर फोकस करता है जबकि स्पोर्टी ट्रांईगल गाड़ी के पीछे की ओर सुरक्षा कवच का रूप देता है। आन्तरिक आकर्षक आवरण के साथ होण्डा ब्रीओ को लायी है। गाड़ी में आन्तरिक रूप से काफी खुला स्पेस है। होण्डा ने ब्रीओ की डिजाईन अधिक मेन्यूअल कम मशीन के साथ तैयार किया है। तकनीकी उपकरणों के कम स्थान पर अधिकाधिक व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था इस गाड़ी में कम्पनी ने की है। कार को मात्र साढ़े चार मीटर के रेडियस में घुमाया जा सकता है। यह कार सकड़ी गलियों व भीड़भाड़ इलाकों में आसान ड्राईविंग का मजा देती है। तनाव रहित स्टेरियंग का आभास कराने वाली इस कार में कम्पनी ने इस कार में इलेक्ट्रिक पावर स्टेयरिंग दिया है जो तेज व कम गति को नियंत्रण में सहायक होता है।
ब्रीओ 4 वेरियेन्ट ईएमटी,एसएमटी,एस(ओ)एमटी एंव वीएमटी के साथ 6 रंगो एनर्जेटिक ब्ल्यू, रेले रेड, अरबन टाईटेनियम, अलाबस्टर सिल्वर, टफेटा व्हाईट, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है। कार के साथ दो वर्ष या 40 हजार किमी की वारण्टी दी जा रही है.
होण्डा ब्रीओ में सुरक्षा तकनीक को सम्मिलित करते हुए एसआरएस फ्रण्ट एयरबेग्स, एण्टी लॉक ब्रेक सिस्टम पहियों की गति पर रोक लगाते हैं. आई एसआरएस एयरबेग्स सिस्टम के साथ ड्राईवर साईट की तरफ नवीन तकनीक का इसमें समावेश किया है।
udaipurnews