Udaipur. बढ़ चले हैं कदम, उन्नत तकनीक की ओर… जैसे विचार प्रदर्शित करते हुए ’कृषक महिलाओं के लिए श्रम प्रबन्धन’ नामक http://www. dwfw.org वेबसाइट का औपचारिक विमोचन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वओविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल ने किया।
गृहविज्ञान महाविद्यालय द्वारा तैयार इस वेबसाइट का कुलपति सचिवालय से विमोचन पर कुलपति ने सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में कृषक महिलाओं के श्रम को बचाने वाली नित नई तकनीकों एवं जानकारियों को व्यापक स्तर पर लोगों में प्रसारित करने की दिशा मे यह एक सार्थक कदम है।
जॉन डेयर फाउण्डेशन, अमेरिका से आए हुए पदाधिकारियों, मारा सोवे एवं नेट क्लार्क तथा भारतीय प्रतिनिधि मुकुल वार्ष्णेेय व अरुण पाण्डे तथा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों व महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. आरती सांखला की उपस्थिति में प्रोजेक्ट के अन्तर्गत तैयार श्रव्य – दृश्य सामग्री का विमोचन भी किया गया। इसके अन्तर्गत एक विडियो सी.डी. एक कदम और: फिर सुनहरी भोर’ तथा तकनीक के साथ खेती की बात बताने वाले केलेण्डर एवं फ्लीप बुक का विमोचन भी किया गया। इस वेबसाइट व अन्य साहित्य को तैयार करने में प्रोजेक्ट टीम डॉ सुमनसिंह, डॉ हेमू राठौड़, चारू शर्मा, एवं प्रतिक्षा सिंह की भागीदारी रही।