Udaipur. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जूनियर अकाउंटेंट को केबिन का टेंडर खुलने के बाद केबिन लगाने की एवज में रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि प्रार्थी हुक्मीचंद्र गुर्जर को रोडवेज परिसर में केबिन का टेंडर खुला था। रोडवेज के जूनियर अकाउंटेंट बालकृष्ण सुहालका ने गुर्जर से रोडवेज परिसर में ई-मित्र, फोटो कॉपी का केबिन लगाने के टेंडर मिलने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
गोयल ने बताया कि 1 मार्च से गुर्जर ने काम शुरू कर दिया था। बालकृष्ण टेंडर ब्रांच को डील करता था। टेंडर खुलने के बाद से ही वह गुर्जर से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। गुर्जर को केबिन पर कूरियर सुविधा शुरू करने के लिए रोडवेज की परमिशन चाहिए थी, यह परमिशन भी उसे बालकृष्ण के जरिए ही मिलनी थी। दोनों के बीच सौदा तय हुआ। गुर्जर ने एसीबी में शिकायत की। सत्याकपन के बाद एसीबी की टीम ने उसे उदियापोल चौराहे पर रिश्व त लेते हुए गिरफ्तार किया।