मास्टर प्लान 2031 में यूसीसीआई दिए सुझाव
Udaipur. यूसीसीआई ने निकट भविष्यई में पारस तिराहा से डबोक एयरपोर्ट तक एलिवेटेड रोड़ का निर्माण कराया जाना चाहिए व साथ ही भविष्यग में इसी मार्ग के साथ मेट्रो के लिए स्थान रिजर्व कर दे जिससे डबोक तक मेट्रो मार्ग का भविष्यड़ में निर्माण हो सके।
यूआईटी द्वारा मास्टडर प्लाान 2031 के तहत मांगे गए प्रस्ता वों के बाद उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चेम्बर भवन में पदाधिकारियों व पूर्वाध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें उदयपुर शहर के वर्ष 2031 हेतु प्रस्तावित मास्टर प्लान पर चर्चा की गई। यूसीसीआई ने आने वाले समय में शहर की बढ़ती आबादी एवं तदनुसार वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को भविष्यज की सबसे बड़ी चुनौती मानते हुए सुझाव दिया कि उदयपुर शहर की पुरानी सभी सड़कों को अधिकतम सीमा तक चौड़ा कर अतिक्रमण की संभावना से मुक्ति पानी चाहिए व नव विकसित बाहरी क्षेत्र में सर्विस रोड़ के साथ फोरलेन का निर्माण पुरा कर देना चाहिए।
सलाहकार के. एस. मोगरा ने सुझाव दिया कि कलक्ट्रेट एवं जिला न्यायालय के आसपास स्थित सरकारी बंगलों को अन्यत्र बाहर स्थानान्तरित कर उन स्थानों पर कार्यालय विस्तार व बहुमंजिला पार्किंग निर्माण से भविष्या हेतु यातायात एवं पार्किंग की समस्या का समाधान किया जा सकता है। पूर्वाध्यक्ष रमेश चौधरी ने सुझाव दिया कि वर्तमान में सम्पर्क सड़कें वैधानिक आदेश या अन्य कारणों से रोकी गई है, उन्हें यातायात की सुगमता हेतु प्राथमिकता से निर्णय लेकर जोड़ा जाना चाहिए। बैठक में चेम्बर सलाहकार पूर्वाध्यक्ष के. एस. मोगरा, पूर्वाध्यक्ष रमेश चौधरी, अध्यक्ष महेन्द्र टाया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमट, उपाध्यक्ष डॉ. अंशु कोठारी, मानद महासचिव आशीष छाबड़ा, मानद कोषाध्यक्ष जी. एस. सिसोदिया ने भाग लेकर सुझाव दिए।