Udaipur. मुंबई के बोम्बे स्कोटिश स्कूल की पांचवी में अध्ययनरत 11 वर्षीय अमन लाडिया ने गत दिनों साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 12 वीं एनसीओ व 15 एनएसओ परीक्षा में एशिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर उदयपुर का परचम फहराया।
अमन सांइस ओलम्पियाड के इतिहास में ऐसा प्रथम छात्र बना जिसने तीन विषयों में से 2 में गोल्ड मेडल जीता। अमन प्रसिद्ध उद्योगपति वी.के.लाडिया के पौत्र व उद्योगपति विकास लाडिया के पुत्र है। आगामी 16 जून को दिल्ली में चिन्मय मिशन में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में अमन लाडिया को सम्मानित किया जाएगा। साइंस ओलम्पियाड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा में एशिया के 14 देशों के 1000 शहरों के 24000 स्कूलों के लाखों छात्रों ने भाग लिया था। साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन यह एक नॉन प्रोफिट संगठन है। इस संगठन द्वारा प्रतिवर्ष कम्प्यूटर साइंस, सूचना एंव तकनीकी क्षेत्र,गणित व अग्रेंजी में स्कूली विद्यार्थियों में टेलेन्ट की खोज के लिए आयोजित किया जाने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है।