एमपीयूएटी के अधिकारियों के साथ बैठक
Udaipur. राजस्थान किसान आयोग के अध्येक्ष बुधवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वेविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक कृषि विश्वरविद्यालय सचिवालय में सुबह 10.30 बजे होगी।
कुलसचिव एल. एन. मंत्री ने बताया कि आयोग अध्यक्ष नारायण सिंह एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल बैठक को संबोधित करेंगे। अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता ड़ा. एन. एस. राठौड़, अनुसंधान निदेशक ड़ा. पी. एल. मालीवाल एवं प्रसार शिक्षा निदेशक ड़ा. आई. जे. माथुर क्रमशः कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान व कृषि प्रसार कार्यक्रमों की गतिविधियों और योजनाओं पर पावर पोंइंट प्रस्तुतियों द्वारा प्रकाश डालेंगे।
बैठक में विश्विविद्यालय एवं प्रदेश की कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मात्स्यकी इत्यादि की वस्तुस्थिति एवं विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाऐगी। इस विचार विमर्श में उभरे विभिन्न मुद्दों व समस्याओं को आयोग द्वारा प्रतिवेदन के रुप में राज्य सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।
श्री मान
माननीय
विषय : सहकारी बैंक मुण्डारा में किसानों कि चैक बुक दोनों रख लेते हैं
श्री महोदया जी ,
निवेदन है कि ग्राम मुण्डारा तेह बाली ज़िला पाली में सहकारी बैंक हैं किसानों को सरकार द्वारा ऋण ढिलाया जाता है। उसमें रिश्वत लेते हैं और हिसाब किसानों को बताते नहीं है । कोई भी सरकार की स्कीम आति। हैं नहीं बताते युरिया।डि ए पि का बिल नहीं देता और 20 /25 रूपये जादा लेते और किसान बैंक वालों से बोत परेशान हैं बैक वाले पास बुक और चैक बुक दोनों रख लेते हैं बाढ मैं किसान पैसा जमा करने जाते तो हिसाब किताब बताते नहीं और ब्याज लेते हिसाब में कुछ मालूम नहीं पडता और किसानों को सरकार द्वारा ऋण माफ और फसल बीमा क्लेम माफ आते लेकिन कोई बीमा फसल नहीं मिलता हैं लेकिन बताते नहीं सरकार किसानों को बोलती है हम फायदा देते हैं मुण्डारा सहकारी बैंक मै कोई फायदा नहीं किसान रोते रहते सरकार या बैंक क्रम सारीयो मजा लेते हैं मुण्डारा सहकारी बैंक के उपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए किसानों को हिसाब और पास बुक चैक बुक दोनों देना चाहिए फसल बीमा क्लेम देना चाहिए
प्रार्थी
समस्त ग्राम वाशी