Udaipur. गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर कुछ उपयोगी कार्य करने को लेकर लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर द्वारा संचालित चार प्रशिक्षण केन्द्रों का उद्घाटन हुआ। इनमें सिलाई, कम्यूटर, कुकिंग, कोचिंग आदि शामिल हैं।
सोसायटी के समन्वयक मोहम्म्द ईस्माइल ने बताया कि लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॅा.खलील अगवानी के अथक प्रयासों से गरीब महिलाओं,युवतियों व गर्मी की छुट्टियां मना रहे बच्चों को ध्यान में रखते हुए सिलाई प्रशिक्षण, कम्प्यूटर, कुकिंग, कोचिंग एंव हिना प्रशिक्षण केन्द्रों का दरखानवाड़ी हामी बिल्डिंग स्थित सोसायटी कार्यालय में उद्घाटन हुआ।
सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन समाजसेवी एंव उद्योगपति शब्बीर के. मुस्तफा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का प्रोपर्टी डीलर शांतिलाल जैन, कुकिंग प्रशिक्षण समाजसेविका नजमा मेवाफरोश, कोचिंग प्रशिक्षण केन्द्र का पार्षद मोहम्मद खलील, पार्षद मोहम्मद अयूब खान ने किया।
कार्यक्रम में शब्बीर के. मुस्तफा ने कहा कि सोसायटी द्वारा गरीब महिलाओं व बच्चों के विकास एंव रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाना एक सराहनीय कदम है। शांतिलाल जैन ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के कार्य करने वाली ऐसी संस्थाओं की वर्तमान में सख्त आवश्यकता है। इससे उनमें व उनके बच्चों में जागृति उत्पन्न हो सके।
इस अवसर पर हज्जन जन्नत बाई, मौलाना रिज़वान आशफाकी, यास्मीन मंसूरी,फराह शेख, अफरोज परवीन, अज़ीज खिलजी, तोकीर हुसैन हामी, सलीम रज़ा, सलीम अगवानी, जफर जिलानी, अमना खातुन, शौकत अली, शबिया खान, जुल्फिकार, कुरैशी, अब्दुल करीम दीवान, जाकिर शाह, जुल्फिकार अगवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।