Udaipur. प्रबंधकीय शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी उपक्रमों के बीच सामंजस्य देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कुछ ऐसे ही तथ्य उभरकर आए प्रबंधकीय कौशल प्रशिक्षण में जो पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रबंध अध्ययन संकाय में गुरुवार को हुआ।
प्रो. प्रेसीडेंट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एनटीपीसी सहित देश भर के विभिन्नी राजकीय उपक्रमों के विभिन्न अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें व्यावसायिक संचार और अन्तीर्वेयक्तिक क्षमताएं, रणनीतिक संचार, शारीरिक भाषा, लेखन कौशल व शैली, सुनने का कौशल, मौखिक संचार, सार्वजनिक संचार आदि पर चर्चा की गई। इसमें मैनेजमेंट गेम्स, साइमुलेशन बेस्ड मैनेजरियल गेम्स, टी ग्रुप, संवेदनशीलता प्रशिक्षण, रोल प्ले पद्धतियों का उपयोग किया गया।
सभी विषयों पर कॉर्पोरेट व शैक्षणिक जगत के प्रो. बी. पी. शर्मा, प्रो. हर्षिता श्रीमाली, सत्यसूर्या ग्रुप के जे. एच. गोपाल, शिखा बहल, मेघा गुप्ता, आर. ए. बांगड़, मनोज कुमावत आदि ने प्रशिक्षण दिया। निर्देशन पेसिफिक इंस्टीजट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की डिप्टी डायरेक्टर प्रो. हर्षिता श्रीमाली ने किया। संचालन मनोज कुमावत ने किया।