ढाई सौ करोड़ का बजट मंजूर
Udaipur. नगर विकास प्रन्याजस ने वित्तीय वर्ष 2013-14 का गुरुवार को करीब ढाई सौ करोड़ का भारी भरकम बजट पारित कर दिया गया। बोर्ड की बैठक में बजट सचिव आर. पी. शर्मा ने पेश किया। यह बजट गत वर्ष के 238 करोड़ के बजट से करीब 11 करोड़ रुपए अधिक है।
बैठक में मनोनीत भाजपा पार्षद न्यासी फूलसिंह मीणा और राखी माली ने कई मुद्दों सवाल किए। यूआईटी चेयरमैन रूप कुमार खुराना ने कहा कि इस बार बजट में किए गए प्रावधान के काम समय पर शुरू हों, इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। बजट में एलिवेटेड रोड को मंजूरी दे दी गई वहीं प्रतापनगर में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए उच्चांधिकारियों से एनओसी के लिए आवेदन का प्रस्ता व लिया गया। राजीव गांधी उद्यान में फूड कोर्ट खोलने की घोषणा की गई।
यूआईटी ने इस बजट में नगरवासियों को 536 आवास आवंटन की घोषणा की। इसके लिए योजना को मूर्त रूप देने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। इसी प्रकार पोललेस सिटी के लिए केबल को अंडरग्राउंड करने के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। विकास कार्यों में आयड़ नदी विकास, सड़क निर्माण, ड्रेनेज कार्य, उद्यान विकास और पौधरोपण, पुलिया, जलदाय सुविधाओं का विकास, फतहसागर और पीछोला का विकास सीवरेज प्रोजेक्ट, स्टेडियम निर्माण, चिकित्सा सुविधाओं का विकास शामिल हैं। बैठक में यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी जगमोहनसिंह, लेखाधिकारी बी. पी. शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।