Udaipur. तीन वर्षों से लगातार सफलता के बाद सनराईज फेकल्टी ऑफ इन्जीनियरिंग, उमरडा़ में आरपीईटी मॉक टेस्ट -2013 व साईंस फेयर का आयोजन दिनांक 12.05.13, रविवार को किया जा रहा है। मॉक टेस्ट की परीक्षा शैली व प्रश्न-पत्रों का स्वरूप आरपीईटी 2013 के नवीनतम पैटर्न व पिछले दस वर्षों के परीक्षा-पत्रों के अनुरूप तय किया गया है।
प्रश्न पत्रों का स्वरूप अनुभवी व विशय विषेशज्ञों द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्यॉ विद्यार्थियों का कौशल बढा़ने हेतु किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी जो आरपीईटी 2013 परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं उसमें आ रही बाधाओं को परीक्षा के पूर्व ही जान लें जिससे आरपीईटी 2013 परीक्षा में वह गलतियां पुनः न दोहराएं एवं परीक्षा में सफलता प्राप्त करें।
परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमषः टेबलेट, डिजिटल कैमरा एवं मोबाइल फोन द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा एवं अन्य सात्वनां पुरस्कार भी वितरित किये जाएंगे। अभी तक साढे़ तीन सौ विद्याथियों का पंजीकरण किया जा चुका है। विद्यार्थियों का उत्साह देखते हुए () की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। रजिस्ट्रेशन करवाने एवं अन्य जानकारी हेतु 9414784409 पर सम्पर्क करें। निशुल्क बस सेवा सनराईज कॉलेज ऑफ नर्सिंग के हिरण मगरी सेक्टर- 04 कार्यालय से उपलब्ध रहेगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से आरंभ होगी।