Udaipur. मा़तृ दिवस के एक दिन पूर्व भारत विकास परिषद् ‘विवेकानन्द’ की ओर से शनिवार को हिरन मगरी से. 11 स्थित विवेकानन्द छात्रावास में मातृ वंदना कार्यक्रम हुआ जिसमें 11 माताओं का उनके परिजनों, परिषद सदस्यों व नागरिकों ने अभिनंदन किया।
भाविप जिलाध्यक्ष राम गोपाल वार्ष्णेय ने बताया कि भाविप की चेयरमैन डॉ. अजित गुप्ता मुख्य अतिथि आलोक विवेकानन्द छात्रावास की संस्थापिका रूक्मिणी कुमावत तथा सिंघल हास्पीटल की संस्थापिका विनोद लता सिंघल, शकुन्तला माहेश्ववरी, सोना राव, कांता तोषनीवाल, देव बाला सोनी, ज्योत्सना व्यास, बबीता लारेंस, लीला कंवर व प्रेमलता पारीक सहित 11 महिलाओं का डॉ. प्रदीप कुमावत, डॉ. विनीत सिंघल सहित उनके पु़त्रों, भाविप सदस्यों व नागरिकों ने अभिनंदन किया। 96 वर्षीय लक्ष्मीबाई शास्त्री का अभिनन्दन परिषद सदस्यों के साथ उनके पुत्र भानुजी, नारायन, पदमजी आदि ने शिवाजीनगर स्थित उनके निवास स्थान पर किया। अध्यक्षता भाविप के राष्ट्रीय को-चेयरमैन डा. एम. जी. वार्ष्णेय ने की।
सरंक्षक श्यामलाल कुमावत ने समाज के हर वर्ग द्वारा धरती माता व भारत माता से भी पहले माता को सर्वोपरि मानते हुए भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने का आव्हान किया। इस अवसर पर दिनेश सुखवाल, चन्द्रसिंह दुलावत व यशवंत व्यास के संयोजन में चिकित्सा राहत समिति गठित कर टी. बी. मरीजों को 101 राहत सामग्री किट वितरित करने का संकल्प किया गया। स्वागत भाविप विवेकानन्द के अध्यक्ष श्यारम माहेश्व री ने तथा संचालन महिला प्रमुख प्रियंका जायसवाल व विवेक माली ने किया। धन्यवाद सचिव मदन स्वर्णकार ने दिया।