Udaipur. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 801 वें उर्स मेले में जायरीनों की सुविधा हेतु रेलवे ने उदयपुर-अजमेर एवं आगरा फोर्ट-उदयपुर (वाया अजमेर) उर्स स्पेशल रेलगाडियों का संचालन किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार आगरा फोर्ट-उदयपुर वाया अजमेर (एक तरफा) उर्स स्पेशल रेलगाडी 09636, 17 मई को आगरा फोर्ट से 08.30 बजे रवाना होकर 22.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह गाडी भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ, मावली जं. एवं राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 01 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान एवं 08 साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।
उदयपुर-अजमेर (एक तरफा) उर्स स्पेशल रेलगाडी गाडी़ 09633, उदयपुर-अजमेर उर्स स्पेशल रेल 18 मई को उदयपुर से 23.00 बजे रवाना होकर 19 मई को 05.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह गाडी राणाप्रतापनगर, मावली जं0, कपासन, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। इस गाडी में 01 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान एवं 08 साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।