15 जून से पूर्व ही नालों को साफ करने के निर्देश
Udaipur. जिला प्रशासन ने मानसून पूर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज कलक्ट्रे ट में हुई बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर बी. आर. भाटी ने उपखण्ड अधिकारियों एवं नगर निकाय के अधिकारियों से कहा कि वर्षाकाल को देखते हुए नालों व बहाव क्षेत्रों को 15 जून से पूर्व सफाई का कार्य पूर्ण करवा लें।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में बडे़ नालों की साफ-सफाई भी तय अवधि में कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने वर्षाकाल के दौरान जनहानि न हो, इसके लिए वे मुख्यालय पर रहकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कई बार प्री मानसून में भी अत्यधिक वर्षा से हानि की आशंका रहती है। इसे देखते हुए तालाब पेटे, नदी या पानी के बहाव क्षेत्र मे निवासरत लोगो को हटाने की कार्यवाही समय रहते पूर्ण करें।
उन्होने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग से कहा कि वे ग्रीष्म ऋतु एवं वर्षा काल के दौरान नियमित रुप से पानी के नमूने ले एवं दूषित पेयजल पाये जाने पर तत्काल जल शुद्घिकरण कर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि पीने योग्य पानी नही होने वाले जल स्त्रोतों पर ‘पीने योग्य नही‘ के बोर्ड लगवाएं। उन्होंने संभावित बीमारियों एवं दूषित पेयजल से होने वाले खतरो से बचाव के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे ढीले तारों को ठीक करवाने एवं विद्युत तारों पर झूल रहे पेडो़ं की कटाई का कार्य भी समय पूर्व आवश्यक रुप से कर लें। भाटी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से कहा कि जिले भर में रपट, सार्वजनिक पर्यटन स्थलो पर चेतावनी बोर्ड आवश्यक रुप से लगायें तथा अतिवृष्टि के दौरान आवश्यक संसाधन तैयार रखे। उन्होंने उपनिदेशक, नगर निकाय से कहा कि वे जर्जर भवनों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा वे उपखण्ड स्तर पर सभी अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में विस्तार पूर्वक निर्देश जारी करें।