Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संघटक गृह विज्ञान महाविद्यालय की सह प्राध्यापक डॉ. गायत्री तिवारी टोरंटो (कनाडा) जाएंगी। वे वहां अकादमिक व्यवस्थाओं पर होने वाले अंतरराष्ट्रीरय सम्मेलन में भाग लेंगी।
सम्मेलन का आयोजन कला व विज्ञान के अंतरराष्ट्रीय जर्नल द्वारा 20-23 मई को रियरसन यूनिवर्सिटी टोरंटो (कनाड़ा) के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र पर किया जा रहा है। डॉ. गायत्री तिवारी ’माताओं के बच्चों की देख-रेख सम्बधित ज्ञान पर सहायक वातावरण के प्रभाव’ विषय पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगी।