विधायक भीण्ड र ने अलग से दिया ज्ञापन
Udaipur. सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई के शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया को आरोपी बनाने के विरोध में भाजपा शहर एवं देहात जिला कल विरोध हालांकि कल हो गया था लेकिन कटारिया के धुर विरोधी माने जाने वाले उनके समर्थन में पूर्व विधायक रणधीरसिंह भींडर के नेतृत्व में वल्लभनगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
भीण्डर ने बताया कि कांग्रेस के दबाव में सीबीआई ने कटारिया को आरोपी बनाया है। इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश प्रतिनिधि दीपेंद्र कंवर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
युवा मोर्चा ने निकाली सीबीआई की शवयात्रा
भाजयुमो बड़गांव, सरदार पटेल तथा अम्बेडकर मण्डल के सहयोग से कटारिया के समर्थन में सीबीआई की शवयात्रा निकाली गई। महामंत्री सुनील व्यास ने बताया कि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, उपाध्यक्ष कुन्तीलाल जैन, राजेन्द्र बोर्दिया, डॉ. किरण जैन, भाजपा मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, जिला प्रभारी मनोहर चौधरी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कमलेष प्रजापत, गिरीश शर्मा, पंकज कुमावत के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने शवयात्रा निकाली।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला प्रभारी मनोहर चौधरी, भाजयुमो के गजपालसिंह राठौड़, जिला महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी, नरेश वैष्णुव, प्रेमसिंह शक्तावत, जयेश चम्पावत, विष्णुज प्रजापत, शम्भुपुरी गोस्वामी, देवेन्द्र साहू, ओमजी खोखावत, जेपी जैन, अनिल अग्रवाल, श्यााम प्रजापत, सुषील जैन, लवदेव बागडी, हेमन्त दया, इरशाद चैनवाला, बड़गांव मण्डल अध्यक्ष गिरीश शर्मा, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।