Udaipur. पेसिफिक विश्वछविद्यालय के एमबीए के छात्रों का एक बैच ‘सेमेस्टर अब्रॉड प्रोग्राम’ के तहत एक सेमेस्टर सिंगापुर में अध्ययन करने के लिये सोमवार को एयर इण्डिया की फ्लाइट से प्रस्थान कर मंगलवार सुबह सिंगापुर पहुंचा।
ग्लोबल सेन्ट्रिक इन्टरनेशनल एमबीए के ये छात्र ‘सेमेस्टर अब्रोड प्रोग्राम’ के अन्तर्गत छह माह सिंगापुर में अध्ययन करेंगे। पॉच मॉड्यूल्स के इस प्रोग्राम के अन्तर्गत छात्रों को क्रॉस कल्चरल मैनेजमेन्ट का विशेष अभ्यास करवाया जाएगा। प्रदेश के किसी भी विश्वरविद्यालय द्वारा तीसरे सेमेस्टर में एक सेमेस्टर सिंगापुर में अध्ययन का यह अवसर प्रदेश में पहली बार सुलभ कराया जा रहा है। एमबीए के इन छात्रों का सिंगापुर यात्रा का व्यय, वहां छह माह तक छात्रावास में रहने, खाने के व्यय समेत सिंगापुर के शिक्षण शुल्क का भुगतान भी पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जाएगा। छात्रों को एक सेमेस्टर के लिये बिना किसी अतिरिक्त लागत के सिंगापुर पढ़ाने की यह पहल इन छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की रोजगार सामर्थ्य प्रदान करेगी।
सेमेस्टर अब्रोड प्रोग्राम के अन्तर्गत जिन छात्रों को विदेश में कार्यानुभव (ऑवरसीज वर्क एक्सपीरियंस) लेना है, उन्हें अब अगले बेच में मॉरिशस भेजा जाएगा। मॉरिशस में जाने पर इन छात्रों को विश्वविद्यालय के स्तर पर प्रयत्न करके सवेतन कार्यानुभव भी दिलाया जाएगा।
प्रोग्राम के अन्तर्गत 20 मई को एयर इण्डिया की फ्लाइट से रात 9.30 बजे सिंगापुर प्रस्थान कर गए और 21 मई सुबह छात्र सिंगापुर पहुंच गए।
अध्यगयन करने गए छात्रों में भगवान राम कुमावत, प्रदीप पटेल, हिना सोनी, मुदित व्यास, ध्रुव मोदी, अनुभव गोराणा, कौसर अब्बास, सौरभ कोठारी, कुणाल व्यास शामिल हैं।
विदेश में अध्ययन व कार्यानुभव लेने की दृष्टि से मॉरिशस जाने वाले छात्र इस माह के अन्त में प्रस्थान करेंगे। ये सभी छात्र अपने एक सेमेस्टर का अध्ययन पूरा कर नवम्बर, 2013 में पुनः लौट कर आयेंगे व अपने एमबीए का शेष अध्ययन फैकल्टी ऑफ मेनेजमेन्ट स्टडीज़ से पूरा करेंगे।