उदयपुर udaipur. गुरु-पुष्य योग के कारण गुरुवार को बाज़ारों में काफी भीड़ रही. हालांकि मंझोले व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे दिखे. फिर भी वाहन, इलेक्ट्रिक आइटम, सोना-चांदी खरीदने के लिए इनके शो-रूम पर लोगों की खासी भीड़ रही. शहर के बापू बाज़ार, घंटाघर, मालदास स्ट्रीट आदि क्षेत्रों में लोग उमड़ पड़े. उल्लेखनीय है कि गुरु-पुष्य नक्षत्र के योग को धनतेरस से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि गुरु-पुष्य नक्षत्र के संयोग को काफी बरसों बाद बताया जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार इस दौरान खरीदी गई वस्त्यें शुभ रहती हैं.
udaipurnews