Udaipur. राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फैलोशिप -2013 में एक बार फिर परचम लहराया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. एस. आर. मालू ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
परीक्षा में सुनील कुमार मेहता (उद्यान विज्ञान) प्रथम, जगदीश गोयंका (प्लान्ट साईन्स), पल्लवी श्रीवास्तव (बॉयोटेक्नॉलोजी), ओमप्रकाश पाटीदार (प्लान्ट साईन्स), खुशबू चित्तौड़ा (प्लान्ट साईन्स), धर्मसिंह मीना (सस्य विज्ञान), राजेन्द्रप्रसाद मीना (एग्रोनोमी), रजनी सिरवी (एग्रोनोमी), किशोर कुमार (प्लान्ट साईन्स) एवं सोनू महावर का चयन हुआ।
डॉं. मालू ने बताया कि परीक्षा में देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बैठते हैं, जिसमें चयनित होने के बाद उन्हें पीजी के लिये प्रवेश दिया जाता है। इसमें भी विशेष यह है कि इन विद्यार्थियों को प्रतिमाह नौ हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुये उनके परिजनों को पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी।