udaipur. राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया के समर्थन में जैन समाज का आगामी 31 मई को होने वाला जंगी आंदोलन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है।
महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में होने वाले आंदोलन के तहत मंगलवार को परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में जयेश चम्पावत, दाड़मचंद जैन, मितुल जैन, सुरेश आंचलिया की एक टीम झाड़ोल गई जहां पर झाड़ोल, ओगणा, कोल्यारी के जैन समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सीबीआई द्वारा कटारिया पर लगाए झूठे आरोप को लेकर समाज के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त था और सभी ने एक स्वर में कहा कि वे 31 मई को उदयपुर में होने वाले जैन समाज के जंगी आंदोलन में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएंगे। वहीं शाम को आयड़ स्थानक में महावीर जयंती समारोह समिति की बैठक हुई जिसमें भी 31 मई के आंदोलन को समर्थन कदने की घोषणा की। इसी तरह हिरणमगरी सेक्टर 4 के स्थानक में हुई बैठक में जैन समाज के पदाधिकारियों ने आंदोलन को पूर्ण बहुमत देने की घोषणा की। इन दोनों ही बैठकों में परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत एवं कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर भी मौजूद थे। साथ ही जैन समाज के पदाधिकारियों ने मुंबई हाईकोर्ट द्वारा गुलाबचंद कटारिया को अंतरिम जमानत देने पर खुशी जाहिर की और इसे उनकी सच्चाई की जीत का कदम बताया।