Udaipur. कच्ची बस्ती फैडरेशन के नेतृत्व में कच्ची बस्तीवासी अपने पट्टों को लेकर 31 मई को कलक्ट्रेट पर महापड़ाव डालेंगे। गत नवम्बंर में आश्वासन देने के बावजूद 60 प्रतिशत जनता अब तक पट्टे को तरस रही है।
फैडरेशन के अध्यक्ष भंवरलाल बारबर एवं महासचिव बी. एल. सिंघवी ने बताया कि गत 1 नवम्बर को महापड़ाव के बाद जिला कलक्टर ने प्रतिनिधिमण्डल को भरोसा दिलाया था कि सभी कच्ची बस्तियों के नियमन के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर कदम उठा जल्दी ही उदयपुर की समस्त कच्ची बस्तियों के निवासियों को पट्टे दिलाये जाएंगे। कलक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विवादित बस्तियों के विवाद निपटारे हेतु एक कमेटी भी अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) के नेतृत्व में गठित कर दी। साथ ही राज्य सरकार की नियत घोषणा के आधार पर शहरी कच्ची बस्तियों के समस्त निवासियों को पट्टे देने हेतु शिविर लगा आवश्यक मदद करने, पट्टे देने के आदेश भी दिये गये, किन्तु आश्वासन के सात माह बाद भी कच्ची बस्तियों की करीब 60 प्रतिशत जनता आज भी पट्टे मिलने का इंतजार कर रही है। इसलिए कच्ची बस्तीवासी जिला कलक्टर को अपने वादे की याद दिलाने हेतु 31 मई 2013 को कलक्ट्रेट पर महापड़ाव डालेंगे। कच्ची बस्तियों में होने वाली नुक्कड़ सभाओं में मजदूर नेता मुनव्वर खां, हीरालाल सालवी, रणजीत सिंह, प्रताप सिंह आदि शामिल हैं। 31 मई को हजारों की संख्या में कच्ची बस्तीवासी कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे।