महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की कार्यशाला
Udaipur. सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से गाइडों के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को फाउण्डेशन सभागार में मेवाड़ की भौगोलिक स्थिति के संदर्भ में महाराणा प्रताप का विजय अभियान पर नारायणलाल शर्मा ने व्याख्यान दिया।
शर्मा ने मेवाड़ की भौगोलिक स्थिति के संदर्भ में महाराणा प्रताप का विजय अभियान पर उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप का स्मरण आते ही एक ऐसे व्यक्तित्व का चित्र आंखों के सामने उभर आता है जिसने बिना थके, बिना झुके और बिना रूके पच्चीस वर्षों तक सतत संघर्ष करते हुए मेवाड़ को सार्वभौम सत्ता से युक्त स्वतंत्र राज्य रखा। उन्होंने मेवाड़ के भौगोलिक तंत्र, उस पर आतताइयों की दृष्टि, संकटजन्य परिस्थिति और प्रताप का निर्णय, संघर्ष के समय की रणनीति, समर प्रशिक्षण योजना, छापामार युद्ध आदि अनेक विषयों पर बारीकी से जानकारी दी। कार्यशाला में विभिन्नि गाइडों ने भाग लिया।