विजेता राज्यस्तरीय स्पर्धा में लेंगे हिस्सा
Udaipur. दाईजी जोधसिंह जिला स्तरीय जूनियन व सब जूनियर तैराकी स्पर्धा बी. एन. कॉलेज स्थित तरणताल में हुई। इसमें करीब 200 तैराकों ने भाग लिया।
चेयरमैन चन्द्रगुप्तसिंह चौहान ने बताया कि स्पर्धा में करीब 40 राष्ट्रीय स्तर के तैराकों ने भाग लिया। सुबह के दौर में फ्री स्टाइल, बेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई व बेक के मुकाबले हुए। अव्वल आने वाले प्रतिभागी जयपुर में राज्यस्तरीय स्पर्धा में जिले का नेतृत्व करेंगे।
राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण के कोच दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि बालकों में कृष्ण वैष्णव एवं कीर्तिराजसिंह प्रथम, मनु सिंघल द्वितीय, ऋतांक एवं ऋतांश खंडेलवाल तृतीय एवं दिव्यदेवसिंह चतुर्थ वर्ग में श्रेष्ठ रहे। इसी प्रकार बालिकाओं के वर्ग में योशिता व्यास प्रथम, स्नेह पिपलेकर एवं नीलम व्यास द्वितीय, आत्मिका गुप्ताच तृतीय एवं वसुंधरा सिंह, गौरवी सिंघवी व चित्रांगी दशोरा चतुर्थ वर्ग में श्रेष्ठ रहीं।
उदघाटन समारोह में अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, बीएन संस्थान के एमडी निरंजन नारायणसिंह, एडीजे एसएन व्यास, जितेन्द्र सिंह राठौड़, श्रद्धा गट्टानी, स्वीटी छाबड़ा, सी. एस. राठौड़, प्रदीप आमेटा आदि मौजूद थे।