Udaipur. जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मंडल की ओर से नवोदित प्रतिभाओं के संस्कार निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए 11वां दस दिवसीय ‘धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर’ का देवेन्द्र मुनि मार्ग स्थित देवेन्द्र धाम में 9 जून से शुरू होगा। शिविर 19 जून तक सुबह 6.30 से दोपहर 1 बजे तक होगा।
5 से 21 वर्ष की आयु तक के बालक-बालिकाओं को परिवार में जीने के तौर तरीके, स्मरण शक्ति और बौद्धिक विकास के नुस्खे, जीवन में ऊंचे सपने और लक्ष्य बनाने का आत्म विश्वासस एवं साथ ही स्वस्थ, सफल और मधुर जीवन जीने का प्रयोग आदि जीवनोपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही बच्चों में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं जीवन निर्माण के संस्कारों का बीजारोपण प्रबुद्वजनों द्वारा एवं नृत्य संगीत, कियेटिव पेपर आर्ट, मेंहदी, रंगोली इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ध्यान व योगाभ्यास से होगी शुरुआत : शिविर के प्रथम चरण में उन्हें योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, शलभासन, नौकासन के साथ शारीरिक व मानसिक शांति व ज्ञानवृद्धि के उपाय पतंजलि योग समिति के मुख्य योग प्रशिक्षक अशोक जैन द्वारा सिखाए जाएंगे।