Udaipur. अभी आईपीएल में सट्टेबाजी और फिक्सिंग के आरोपों का दौर ठंडा भी नहीं पड़ा कि चैम्पियंस लीग पर लाखों का सट्टा लगाते पुलिस ने दो जनों को शनिवार को पकड़ा। दोनों से हजारों की नकदी एवं लाखों की पर्चियां बरामद की है।
जानकारी के अनुसार डिप्टी अनंत कुमार एवं डिप्टी दयानंद सारण के नेतृत्व में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई। धानमंडी थाना पुलिस ने बाईजीराज का कुण्ड स्थित जय इंस्ट्रूमेंट्स नामक दुकान पर चैम्पियंस लीग पर सट्टा लगाने की जानकारी मिलने पर छापा मारा। वहां दुकान चलाने वाले कमल नागदा, कमलेश पुत्र महेन्द्र जैन की तलाशी ली तो कमल से 16 हजार, कमलेश से 13 हजार रुपए बरामद हुए। दुकान की तलाशी में सट्टा लगाने सम्बन्धी दस्तावेज भी बरामद हुए। इन दस्तावेज से कुल 4 लाख 50 हजार रुपए की पर्चियां बरामद की गईं। दोनों से 5 मोबाइल बरामद किए गए।
बड़ा भाई रिश्वत में पकड़ा
कमल के बड़े भाई लालूराम नागदा को दो दिन पूर्व एसीबी ने उप पंजीयक कार्यालय में रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। अब छोटा भाई सट्टेबाजी में गिरफ्तार हुआ।