नेता कर रहे हैं बेटे की लांचिंग
Udaipur. प्रख्यात कवि और ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) के संस्थापक सदस्यों में से एक डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि आज का युवा भटक गया है बल्कि ये कहें कि देश की दोनों प्रमुख पार्टियों ने युवाओं को भटका दिया है तो कोई अतिश्यो क्ति नहीं। देश की आबादी का 64 प्रतिशत युवा है तो क्या नहीं कर सकता।
वे यहां छात्र संघर्ष समिति की ओर से शनिवार शाम प्रस्तावित कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने से पूर्व ओरियंटल पैलेस रिसॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी हाल में मध्य प्रदेश के कटनी में 158 गायों की तस्करी करते एक युवा को पकड़ा गया जो बजरंग दल का संयोजक रह चुका था। गोरक्षा प्रकोष्ठ का संयोजक था। जब देश का युवा ही ऐसे कार्य करेगा तो कैसे काम होगा?
इंदिरा गांधी के विरोध में जयप्रकाश नारायण के साथ वंशवाद के विरोध में उतरे लालू प्रसाद यादव अभी बिहार में बेटे की लांचिंग कर रहे हैं। अरे, फिल्म की लांचिंग कर रहे हैं या बेटे की। लांचिंग करके ही देश को चलाएंगे क्या? वंशवाद को खत्म करना ही होगा। किरोड़ीलाल मीणा के साथ मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर वे इतने भ्रष्टाचाररहित थे तो उन्होंने अपनी बीवी को मंत्री क्यों बनवाया। क्या उन्हें मालूम नहीं कि उनकी बीवी क्या मंत्रालय संभाल पाएंगी।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नवम्बर में होने वाले नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ सभी 70 सीटों पर चुनाव लडे़गी। पार्टी के उम्मीदवार कैसे बनेंगे, इस पर उन्हों ने कहा कि वंशवादी परम्परा से बाहर निकलकर आलाकमान या हाईकमान कुछ तय नहीं करेगा बल्कि क्षेत्र का व्यक्ति कम से कम 100 मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाकर पत्र ले आए या 100 मतदाता किसी ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर दें। फिर उसे सात सदस्यों की एक स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रख दिया जाएगा। उसे एक शपथ पत्र भरना होगा कि पार्टी की रीति-नीतियों के अनुसार वह कार्य करेगा।
राजस्थान में ‘आप’ के चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि हमें कुछ तय नहीं करना है। पार्टी की यहां की इकाई तय कर ले तो राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम किसी का टिकट तय नहीं करने आए और न ही करने की हमारी कोई मंशा है। आप ही तय करें कि हमारा उम्मीदवार ये है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लडे़गा। उन्होंने दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक शासन करता है, उसके चेले-चपाटे लूटमार करते हैं। अभी साढे़ चार साल तक विदेश में रहने के बाद एक महिला आई और कहा कि इन्हों ने बहुत लूटमार कर दी। अब हम विकास करेंगे। इससे पहले भी आपने ही विकास किया था। पत्रकार वार्ता में कवि प्रकाश नागौरी, छात्र संघर्ष समिति के दिलीप जोशी, परफेक्ट इवेंट्स के सूर्यप्रकाश सुहालका आदि भी मौजूद थे।