जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न
Udaipur. चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में विश्वविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल में आयोजित जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अन्तिम दिन मुकाबले रोमाचंक रहे। विजेता मुदित बाबेल तथा उपविजेता सूरज रहे।
आयोजन सचिव, शतरंज प्रशिक्षक व मुख्य निर्णायक विकास साहू ने बताया कि तीसरे दिन हुए चक्रों के समापन के पश्चात् अण्डर-17 राजस्थान चैम्पियन मुदित बाबेल (फीडे रेटेड खिलाड़ी) प्रतियोगिता में अपराजित रहकर 9 अंको के साथ चैम्पियन बने। अन्तिम चक्रों में बाबेल ने सूरज साहू, अर्पिता जैन, मंथन चित्तौड़ा को हराया। साथ ही मावली के सूरज साहू 7.5 अंको के साथ उपविजेता रहें। इससे पूर्व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट कैलाश साहू (सहवृत पार्षद नगर निगम), राजेन्द्र तेली (फीडे आर्बिटर), शोभित कपूर, सत्यप्रकाश मूंदड़ा थे। अध्यक्षता समाजसेवी सुभाष चन्द्र सोनी ने की। साहू ने बताया कि 9 चक्र पश्चात् विभिन्न वर्गों में प्रथम 2 स्थान पर रहे पुरस्कार प्राप्त विजेता शातिर इस प्रकार है :
सीनियर वर्ग- मुदित बाबेल, सूरज साहू, अण्डर-19 वर्ग- अर्पिता जैन, योगेश हिंगड़, अण्डर-17 वर्ग- मंथन चित्तोड़ा, चन्द्रजीत सिंह राजावत, अण्डर-15 वर्ग- स्वयं भार्गव चयन दुरेजा, अण्डर-13 वर्ग- धु्रव दक, भावेश साहू, अण्डर-11 वर्ग- दिव्यांशु बाबेल, पल्लव चौधरी, अण्डर-9 वर्ग- राहुल शर्मा, ऑस्टिन जॉर्ज, अण्डर-7 वर्ग- अरूण कटारिया क्रमशः अपने-अपने वर्गों में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेता शातिरों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र व शेष शातिरों को प्रमाण-पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।