udaipur. भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा आयोजित भ्रष्टाचार लेखन प्रतियोगिता में आज प्रथम रहे कृष्ण स्वरूप भटनागर ने कहा कि देश मे भ्रष्ट राजनेताओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे हम सभी का दायित्व बनता है कि भ्रष्ट नेता जो दुबारा चुनाव लड़े उसे किसी भी हालत में विजयी न बनाएं और वहीं उसके लिए एक सबक होगा।
उन्होनें कहा कि अन्ना हजारे द्वारा गत वर्ष भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलाये गये अभियान को हमें मजबूती प्रदान करनी होगी और लोकसभा में जनलोकपाल बिल पारीत करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। प्रतियागिता में द्वितीय रहे वीरेन्द्र चन्देल ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जनता को ही आगे आना होगा। आम जनता के सहयोग के बिना भ्रष्टाचार को खत्म किया जाना संभव नहीं है। कार्यक्रम संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों का जबरदस्त सहयोग मिल रहा हैे।