Udaipur. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही उदयपुर-जयपुर के बीच शताब्दी एक्सप्रेस का तोहफा मिल सकता है। इसके अलावा पर्यटकों व श्रद्धालुओं को भी नाथद्वारा तक रेल सेवा का लाभ मिल सकता है।
रेल मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी ने नई दिल्ली में एजेंसी को बताया कि फिलहाल नाथद्वारा से 11 किमी: दूर मण्डियाना से लोगों को बैठना पड़ता है। नाथद्वारा तक ब्रॉडगेज पर विचार चल रहा है। इसका जल्द ही सर्वे कराया जाएगा। उदयपुर व जयपुर जैसी पर्यटन शहरों को जोड़ने के लिए शताब्दी चलाने सम्बन्धी निर्णय कर लिया गया है। भीलवाड़ा में कोच फेक्ट्री के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम से रेलवे ने करार किया है। इसके लिए जमीन राज्यं सरकार उपलब्ध कराएगी।