नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाऊस में नियंत्रण कक्ष शुरू, राजस्थानी यात्रियों की सहायता
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि के कारण विभिन्न स्थानों में फंसे राजस्थान के यात्रियों की सहायता के लिये नई दिल्ली के बीकानेर हाऊस स्थित आवासीय आयुक्त के कार्यालय में स्थापित ’नियंत्रण कक्ष’ ने कार्य शुरू कर दिया है। नियंत्रण कक्ष में सवेरे से ही काफी फोन आ रहे हैं और पूछताछ करने वालों को वांछित जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
राजस्थान की प्रमुख आवासीय आयुक्त सीमा बहुगुणा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त आवासीय आयुक्त विमल शर्मा को बनाया गया है जिनके मोबाईल नं.98101-003469 एवं 98102-00346 हैं। कक्ष 22 जून, 2013 से 28 जून, 2013 तक सुबह 9 से रात 9 बजे तक कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष के नम्बर हैंः-011-23383472,011-23381333 और 011-23073747.
बहुगुणा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में¬ 12 घण्टे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा अतिवृष्टि के कारण उत्तराखंड में फंसे हुए राजस्थानी लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में समन्वय करेंगे। साथ ही राजस्थान से प्रभावित लोगों के लिये उनके संबंधित स्थानों के लिये आगे की यात्रा के लिये सभी प्रकार की मदद एवं सहायता प्रदान कराएंगे।