Udaipur. अगले महीने 10 जुलाई को जगदीश मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथराय की रथयात्रा के प्रचार-प्रसार व जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा भोईवाड़ा के जगन्नाथ मित्र मण्डल द्वारा रथयात्रा पोस्टर व स्टीकर का विमोचन शनिवार को किया गया।
विमोचन मण्डल संरक्षक कन्हैयालाल टांक ने किया। उन्हों ने कहा कि रथयात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु हर समाज, संगठन, क्लब व संस्थाओं को स्वयं के स्तर पर रथयात्रा के प्रचार प्रसार में सक्रिय सहयोग प्रदान करना होगा ताकि मेवाड़ ही नही पूरे देश में उदयपुर की रथयात्रा अपना शीर्ष स्थान प्राप्त कर सके। मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण माली ने बताया कि 26 जून से मण्डल द्वारा ‘रथयात्रा आमंत्रण पखवाड़ा’ आयोजित किया जायेगा जिसके अन्तर्गत बोहरा गणेशजी को आमंत्रण, घर-घर पीले चावल वितरण व आमंत्रण पाती लिखकर भेजी जायेगी। मण्डल में सक्रिय सहयोग हेतु पुष्पांजलि आर्ट के जितेन्द्र तलाच को उपरना ओढा व श्रीफल भेंट कर मण्डल का वार्षिक सम्मान प्रदान किया गया। भारतीय संस्कृति उत्थान प्रकोष्ठ के तेजप्रकाश टांक ने घोषणा की कि रथयात्रा में शामिल होने वाले भक्तों का स्वागत तिलक एवं रक्षासूत्र मोली बांधकर किया जायेगा तथा शहरवासियो से रथयात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा द्वारा करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर गोविन्द, गजानन्द, निर्मल, रोहित, गणेश, युग, काव्यांश, देव्यांश, प्रिन्सु व भागवन्ती, आशा, ललिता सरिता, गीता व विद्या, किरण आदि मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।