Udaipur. लाईफ प्राग्रेसिव सोसायटी ने रोजगार क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कार्य हाथ में लिया है जिसके तहत 4 सदस्यों को सोसायटी ने आयोजक के खर्चे पर दुबई भेजा है।
सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि गत 25 मई को सोसायटी द्वारा आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह के सफल सम्पन्न होने पर 27 जून को कुरआन ख्वानी रखी गई है। तत्पश्चात मस्तान बाबा की मजार पर चादर पेश की जाएगी। सोसायटी द्वारा सामूहिक निकाह से पूर्व मांगी गई मन्नत को लेकर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ 22 दिसम्बर को होने वाले दूसरे सामूहिक निकाह की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी जाएगी।
12 वीं कक्षा में मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यक छात्र फैज़ान मोहम्मद को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद खलील पार्षद,मौलाना एस मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद अशफाक रिज़वान, हाजी़ मोहम्मद रफीक, शौकत अली, सलीम अगवानी, यूसुफ अगवानी, फराह शेख, आमना खातून, शाहिना हुसैन अली, शकील सक्का, राबिया जुल्फिकार, हाजी इसरार, मोहम्मद ईस्माईल, इमरान सहित ने दुबई जाने वाले 4 सदस्यों के परिजनों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। सोसायटी द्वारा अब तक 675 छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी गई तथा वर्तमान में 180 छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत सिलाई, कम्प्यूटर, कुकिंग, हिना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।