Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में सोमवार को कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किये वहीं जिले के स्कू.लों में बोर्ड स्तर पर अव्वल रहने पर विद्यार्थियों को 15 जुलाई को जिलास्तरीय समारोह में लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा उच्च शिक्षा में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लेपटॉप प्रदान करने की घोषणा के क्रियान्वयन स्वरुप विश्वविद्यालय के 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि प्रो. ओ. पी. गिल ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को साधुवाद देते हुए बताया कि समाज के हर वर्ग ने इस योजना की मुक्त कंठ से सराहना की है। मेघावी छात्र छात्राओं के इस सम्मान से अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2011-12 में प्रत्येक संकाय के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदान किये गये हैं । उल्लेखनीय है कि ऐसर के ट्रेवलमेट मॉडल के कोर आई-3 प्रोसेसर युक्त उच्चगुणवत्तापूर्ण लेपटॉप के चयन में प्रो. जीत सिह एवं कम्प्यूटर विभाग के डॉ. धर्म सिंह की प्रमुख भूमिका रही इसके लिये माननीय कुलपति जी ने इन्हें धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता क्रमशः डॉ. विमल शर्मा, डॉ. एस. आर. मालू, डॉ. एन.एस. राठौड़, डॉ. ए.के. सॉखला, डॉ. आरती सॉखला, डॉ. एल. के. दशोरा, कुलसचिव डॉ. पी.के. गुप्ता, अनुसंधान निदेशक प्रो. पी. एल. मालीवाल, डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया, मीड़िया प्रभारी डॉ. सुबोध शर्मा, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । धन्यवाद एवं संचालन छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. वीरेन्द्र नेपालिया ने किया।
जिले के 323 छात्र-छात्राओं को मिलेंगे लैपटॉप
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना के अन्तर्गत जिले के 323 बालक-बालिकाओं को बोर्ड स्तर पर अव्वल रहने पर 15 जुलाई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में लैपटॉप वितरित किये जायेंगे। जानकारी के अनुसार पात्र विद्यार्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कार्यालय एवं राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के नॉटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।