रोटरी क्लब व सेलिब्रेशन मॉल का संयुक्त आयोजन
Udaipur. शहर में बढ़ रहे पयार्वरण प्रदूषण को समाप्त करने का संकल्पर रोटरी क्लब उदयपुर ने कुछ वर्षों से उठा रखा है। इस वर्ष क्लब ने सेलिब्रेशन मॉल के साथ आमजन में जनचेतना जागृत करने हेतु पौध वितरण कार्यक्रम के तहत ‘एक पौधा-एक परिवार’ अभियान की शुरूआत की।
अभियान पूरे जुलाई माह चलेगा। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 10 हजार पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्हें पौधरोपण के साथ ही उन्हें बड़ा होने तक देखभाल का संकल्प भी दिलाया जाएगा। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने कल सांय सेलिब्रेशन मॉल के साथ आयोजित पौध वितरण कार्यक्रम में कहा कि मुख्य रूप से युवाओं को पयार्वरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। अभियान में पौध वितरण के साथ जनता को पॉलिथिन का उपयोग न करने के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बैग भी वितरित किए जाएंगे।
पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने भी विचार व्यक्त। किए। सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा ने कहा कि अभियान प्रदूषण मुक्त उदयपुर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उप वन संरक्षक आर. के. जैन ने कहा कि रोटरी क्लब ने सेलिब्रेशन मॉल के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु पौध वितरण कार्यक्रम की जो शुरूआत की है, उससे निश्चित रूप से आमजन में जन चेतना जागृत होगी। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह खमेसरा, अनुपम खमेसरा, मानिक नाहर, परमेश्वर धर्मावत, पी. एल. पुजारी, नरेशचन्द्र बंसल, गजेन्द्र जोधावत, सुशील बांठिया, पदम दुगड़, विजयलक्ष्मी बंसल, साधना मेहता, आशा जैन, सुषमा गोयल, मुनीष गोयल, सरला बांठिया, जमुना पुजारी, कांता जोधावत, डॉ. आनन्द स्वरूप, आभा स्वरूप, सेलिब्रेशन मॉल की मुख्य अधिकारी नेहा कोठारी, प्रबंधक अंकित तलेसरा सहित अनेक सदस्य व गणमान्य नगारिक उपस्थित थे।