Udaipur. यकायक यकीन ही नहीं हुआ कि ये फोटो वाकई कैमरे से क्लिक किए गए हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति थी फोटो प्रदर्शनी देखने आने वाले युवाओं की जो यूआईटी सर्किल स्थित बाड़मेर आर्ट गैलरी में लगी राज्यस्तरीय फोटो जर्नलिस्ट फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे।
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर गत वर्ष 19 अगस्त को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में राज्यकपाल के हाथों से उदघाटित इस फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन शुक्रवार को जिला कलक्टेर विकास एस. भाले एवं अतिरिक्त निदेशक (महिला एवं बाल विकास) श्वेता फगडि़या ने किया। इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य के करीब 9 फोटो जर्नलिस्ट्स के 18 फोटो कैनवस साइज में प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें जोधपुर के रामजी व्याबस, उदयपुर के राकेश शर्मा राजदीप, अजमेर के दीपक शर्मा, जयपुर के पदम सैनी, कोटा के सलीम शौरी, जोधपुर के पुरुषोत्तम दिवाकर, जोधपुर की ही लीला दिवाकर, जयपुर के राजेश जोबनकुतरा तथा बीकानेर के दिनेश गुप्ता शामिल हैं। प्रदर्शनी 7 जुलाई तक सुबह 11 से शाम 8 बजे तक निशुल्क अवलोकनार्थ रहेगी। इससे पहले प्रदर्शनी जयपुर के बाद बीकानेर, अजमेर में लगाई जा चुकी है। अब यह उदयपुर से कोटा और जोधपुर होते हुए वापस जयपुर पहुंचेगी जहां 19 अगस्त को इसका समापन एक राष्ट्रीय कार्यशाला के रूप में किया जाएगा।